बज्जू: बज्जु क्षेत्र की आरडी 888 नहर पर मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी, शव की पहचान नहीं हो पाई
बज्जू क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांगड़सर में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। ग्राम पंचायत बांगड़सर की आरडी 888 पर नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।नहर में शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने तुरंत बज्जू पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और गोताखोरो से शव निकाला