इंद्रगढ़: इंद्रगढ़ बिजासन माता मंदिर पर सुमेरगंज मंडी से आठवीं पैदल यात्रा पहुंची
सर्व हिंदू समाज के जन सहयोग से आठवीं पदयात्रा राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई जो इंद्रगढ़ बिजासन माता मंदिर पहुंची। पद यात्रा में महिला पुरुष युवक युवतियों डीजे में भजनों पर नाचते व माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। पदयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। जुलूस बिजासन माता मंदिर पहुंचकर पैदल यात्रियों ने बिजासन माता के ध्वजा चढ़ाकर विशेष पूजा