मनसाही: चंपाटोला मनसाही में श्रद्धालु सीने पर 11 कलश रखकर कर रहे माता की आराधना, कठिन तप देखकर लोग हैरान
प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 चंपा टोला में एक 40 वर्षीय युवक शंभू पासवान शारदीय नवरात्र में मां आदिशक्ति को खुश करने के लिए कठिन तक कर रहे हैं। मंगलवार की दोपहर लगभग 02 बजे इस अनूठी भक्ति व कठिन तप को देखने के लिए कई गांवों से लोगों का आना-जाना लगा रहा। लगातार नौ दिनों से बगैर जल अन्न ग्रहण किए सीने पर 11 कलश रखकर पूजा कर रहे हैं।