कलान: सिगापुर आश्रम में अवैध गतिविधियों से ग्रामीण परेशान, पूजा करने जाने वालों से बाबा करता है अभद्रता, सीओ को दिया ज्ञापन
शाहजहांपुर के सीगांपुर सिकंदरपुर कायस्थान में स्थित रामानंद आश्रम में एक कथित बाबा की अवैध गतिविधियों का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने सीओ से शिकायत की है कि गंगा चेतन नाम का एक व्यक्ति आश्रम में अवैध गतिविधियां चला रहा है।ग्रामीणों का आरोप है गंगा चेतन नाम का बाबा आश्रम में गांजा और स्मैक की तस्करी करता है.