गोमिया: सिमरा बेड़ा गांव में BSF जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा, गांव में मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गोमिया प्रखंड अंतर्गत सिमरा बेड़ा गांव में सोमवार को BSF जवान जनार्दन करमाली का पार्थिक शरीर पैतृक आवास सिमरा बेड़ा पहुंचा है।समय लगभग एक बजे बताया गया कि जनार्दन करमाली के निधन के बाद परिजनों का रो रो बुरा है।इधर BSF के अन्य जवानों ने जनार्दन करमाली का पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुचे है।पार्थिव शरीर पहुचते ही गांव में मातम छा गया है।