बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बसोमा गांव में रजत विद्या मंदिर स्कूल में गुरुवार को चार बजे के आसपास शिखर नर्सिंग होम की तरफ से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें डॉक्टर आर०के वर्मा ,डॉक्टर कुमार बासु, डॉक्टर प्रियंका दयाल, डॉक्टर आशीष राजपूत ने शिविरि में आए बड़ी संख्या में मरीजों का शुगर एवं बीपी आदि की जांच कर निःशुल्क दवाईयां दीं ।