पूरनपुर। नगर के मोहल्ला बमनपुरी में गुरुवार देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कंबल ओढ़कर आए एक अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। आग की चपेट में आकर तीन कारें और दो ई-रिक्शा पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग बुझाने के प्रयास में सरकारी स्कूल के अध्यापक झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।