कानपुर: गोविंद नगर में महिला से पर्स छीनने समेत अन्य दो मामलों का पुलिस ने किया खुलासा, डीसीपी दक्षिण ने दी जानकारी
कानपुर दक्षिण में पुलिस द्वारा तीन मामलों का खुलासा किया गया है वहीं गोविंद नगर महिला का पर्स छिनने वाली घटना का पुलिस से खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरो की मदद से गिस्तार किया गया है डीसीपीदक्षिण ने गुरुवार शाम 6:00 बजे जानकारी दी