दिघवारा: छठ के दिन सैदपुर में गंगा नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मची चीत्कार
Dighwara, Saran | Oct 28, 2025 दिघवारा थाना अंतर्गत मंगल अमंगल रहा।जिसमे मंगलवार को सुबह 7बजे दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गंगा घाट पर छठ पूजा के दौरान स्नान करते समय सैदपुर वार्ड संख्या 05 निवासी सुनील सिंह का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से शव निकाला गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेपोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।