बेल्थरा रोड: CRO ने कहा निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है SIR कार्य, बेल्थरारोड तहसील में 16 बीएलओ को किया गया सम्मानित
“काम ऐसा हो कि नतीजे खुद बोलें” – यही संदेश देते हुए शनिवार को बेल्थरारोड तहसील में आयोजित कार्यक्रम में सीआरओ त्रिभुवन कुमार एवं एसडीएम शरद चौधरी ने शनिवार को 3 बजे SIR प्रक्रिया में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले 16 चयनित बीएलओ को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने बीएलओ की मेहनत की खुलकर तारीफ की।