हसपुरा: ऐतिहासिक धरोहर समेटे हसपुरा बाजार के छठी अहरा तालाब पर उदयमान सूर्य को अर्ध अर्पित के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व
हसपुरा बाजार के छठी अहरा तालाब पर मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को छठ व्रति अर्ध अर्पित कर चार दिवसीय उपासना का छठ पर्व संपन्न हो गया। ऐतिहासिक धरोहर समेटे हसपुरा बाजार का छठी अहरा तालाब है।बगैर सूर्य मंदिर का यहां कार्तिक माह में छठ पर्व यहां होता है।हसपुरा बाजार सहित आसपास के लोग छठ पर्व में अर्ध अर्पित करने पहुंचते है।