सिकटी: सिकटी-बरदाहा पुलिस और पलासी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 160 ग्राम स्मैक, बाइक और नापी मशीन जब्त, तस्कर फरार
Sikti, Araria | Dec 1, 2025 सिकटी प्रखंड के बरदाहा में पुलिस ने बरदाहा वार्ड -11 के एक घर में छापेमारी कर 160 ग्राम स्मैक के साथ नापी मशीन व बाइक को जहां जब्त किया वहीं तस्कर फरार हो गया। पुलिस की यह कार्रवाई हाल में पलासी पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था जिसके निशानदेही पर पुलिस ने बरदाहा वार्ड -11 निवासी मेराज अंसारी के घर छापेमारी कर उक्त स्मैक बरामद किया है