हिण्डौन: बिजली चोरी के खिलाफ बिजली निगम की शहर में छापेमारी, 250 अवैध जंफर हटाए, 3 वीसीआर पर लाखों का जुर्माना
हिंडौन शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगम ने छापामार कार्यवाई की। जिससे बिजली चोरी करने वाले लोगों में हडकंप मच गया।अधीक्षण अभियंता रूप सिंह गुर्जर रविवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि हिंडौन के शाहगंज, व्यानिया पाड़ा, छत्तू घाट, माली पाड़ा, कसाई पाड़ा आदि बस्तियों में अवैध बिजली कनेक्शनो के खिलाफ अभियान चलाया गया है।अभियान के तहत 3 वीसीआर भरी गई।