कटनी नगर: पूर्वांचल के महापर्व छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर पूर्वांचल का महापर्व छठ पूजन पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया शहर के एनकेजे छपवाह और गायत्री नगर स्थित बाबा घाट में आज सोमवार शाम 4:20 मिनट छठ मईया के पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। शहर के अलग-अलग घाटों में पूजन हुआ।