2 दिन पहले मवाना के भैंसा रोड पर मुजफ्फरनगर निवासी सुनील बालियान का शव मिला था । पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से मिलते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं मृतक का मौत से पहले पैदल जाते हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस के सामने आया है। गुरुवार को शाम 5:00 बजे तक पुलिस जांच में जुटी रही।