नानपारा: बेलवा गांव में अमेरिका से लौटे प्रोफेसर ने 18 लोगों पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप, दी तहरीर
मटेरा थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में अमेरिका से लौटे रिटायर्ड प्रोफेसर यासिर ने 18 लोगों और ग्राम विकास अधिकारी पर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया है मामला यासिर के फूफा मोहम्मद हनीफ की संपत्ति से जुडा है आरोप लगाया है कि फर्जी बनाना तैयार किया गया दिखाया गया कि मुन्ना की एक बहन संजीदा है प्रोफेसर ने 18 लोगों पर आरोप लगाया पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया