हिण्डौन: दुब्बे पाडा में खारी पुलिया टूटने से धंसा पानी का टैंकर, बाल-बाल बचा चालक
हिंडौन सिटी के दुब्बे पाड़ा स्थित खारी की पुलिया के टूटने से पानी का टैंकर धंस गया।स्थानीय निवासियों ने रविवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि पुलिया का कुछ दिन पहले ही निर्माण हुआ था।पुलिया निर्माण के लिए क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन किए थे। पानी से भरा टैंकर पुलिया से निकल रहा था, तभी अचानक पुलिया धंस गई।गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।