डिबाई: जरगवां में गंगा नदी के रामघाट पर लगे मेले में अचानक झूला टूटने से एक बच्ची की मौत, चार लोग घायल
जरगवां में गंगा नदी के रामघाट पर लगे मेले में अचानक एक झूला टूट एक बच्ची की मौत चार लोग घायल झूले में कई बच्चे सवार थे। हादसे में 7 वर्षीय बच्ची हिमांशी पुत्री भानु निवासी रामघाट की मौत हो गई। हाथी की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह सीओ डिबाई शोभित अत्री मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।