खलीलाबाद: तेज़ रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, साइकिल सवार की हुई मौत, शव का मर्चरी में हुआ पोस्टमार्टम
बेलहर कला थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति सीताराम गौतम पुत्र पलझ गौतम को मीरापुर प्रेम नगर चौराहे पर शुक्रवार की सायं बाइक और साइकिल की टक्कर से साइकिल सवार सीताराम की मौत हो गई। बेलहर कला थाने की पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस लाया जहां मर्चरी हाउस में शनिवार की सायं 4:00 बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया।