बेरमो: फुसरो बाजार और पिछरी फीडर में बिजली ठप होने से गुस्साए लोगों ने विद्युत सब स्टेशन पर किया हंगामा
Bermo, Bokaro | Oct 7, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के फुसरो बाजार और पिछरी फीडर की विद्युत ठप के बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार समय लगभग साढ़े सात बजे विद्युत सब स्टेशन पहुच हंगामा किया।और विद्युत बहाल करने की मांग की जिसके बाद विद्युत विभाग और पुलिस प्रशासन के प्रयास से नौ घंटे के बाद फुसरो व पिछरी फीडर की विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है।बात दे कि पिछरी में रविवार को फोर पोल से 11हजार।