अमृतपुर: हरसिंहपुर गहलवार में फ्लिपकार्ट कंपनी के नाम से हो रही ऑनलाइन ठगी, ग्राहक रहें सावधान, फेसबुक पर चल रही आईडी
हरसिंहपुर गहलवार में फ्लिपकार्ट कंपनी के नाम से की जा रही ऑनलाइन ठगी ग्राहक हो जाओ सावधान फेसबुक पर चल रही आईडी सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो की फेसबुक पर फ्लिपकार्ट के नाम से फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं और इलेक्ट्रॉनिक व अन्य चीज भी शो कर रहे हैं गर्म केतली साथ में बोतल भी दे रहे थे 399 की जो की देशराज नाम से पेटीएम चल रहा है