मांट: गांव अवाखेड़ा में राजीनामा के दौरान देशी राइफल से जानलेवा हमला करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
Mat, Mathura | Dec 2, 2025 मांट के गांव बाघई में 24 नंबम्बर को शादी समारोह में विवाद होने के बाद कुछ लोग निकट के गांव अवाखेड़ा में राजीनामा के लिए वार्ता कर रहे थे,इसी दौरान गांव दौलतपुर निवासी जयंत ने हरेंद्र को जान से मारने की नीयत से देशी राइफल से गोली मार दी,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था, नोहझील पुलिस ने नोशेरपुर तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है