मधवापुर: साहरघाट थाना के केरवा गांव से एक युवक बुधवार सुबह से लापता, परिजन परेशान
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव से एक युवक राम सेवक महतो बुधवार सुवह पांच बजे से लापता है। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी गुरुवार के देर रात्रि तक कोई अता पता नही चल पाया है। इससे परिजन काफी परेशान व निराश है।