देहरादून: SDRF द्वारा देवभूमि इंस्टीट्यूट, पौंधा में फंसे 200 छात्र-छात्राओं का रेस्क्यू
अतिवृष्टि (भारी बारिश) के कारण पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टीट्यूट परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसमें लगभग 200 छात्र-छात्राएँ फंस गए। इसकी सूचना SDRF को मिली।सूचना मिलते ही SDRF वाहिनी मुख्यालय, देहरादून से एक रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना की गई। टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया।