पलासी: धरमगंज मेला ग्राउंड में योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में राजद और कांग्रेस पर जमकर किया हमला
Palasi, Araria | Nov 9, 2025 अररिया में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने RJD और कांग्रेस पर एक के बाद एक धुंआधार हमला किया है. योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि 15 साल की सरकार में RJD वालों ने पशुओं का चारा खा लिया था. आपलोग फिर से उन्हें मौका देंगे तो अबकी बार RJD वाले आपका राशन भी खा जाएंगे. उन्होंने कहा कि याद कीजिये ये वही RJD है जिसने पभु श्री राम का रथ रोक