बस स्टैंड में संचालित भुवन टेलीकॉम की ओर से रविवार को 12 बजे से खंडोली पर्यटक स्थल में वनभोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन भुवन टेलीकॉम के कस्टमबर के लिए आयोजित था। बताया गया कि वर्ष 2022 से यह आयोजन होते हुए आ रहा ओर इस साल आयोजन के पांच साल पूरे हो गए। मौके पर सैकड़ों की संख्या में कस्टमबर मौजूद रहे। इस दौरान कस्टमबर को उपहार भी दिया गया।