चौसा: फुलौत में रविवार को बड़ा हादसा, पानी में डूबने से युवक की मौत, इलाके में फैली सनसनी
चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत के इमलीपारा स्थित बड़ोखर धार में आज रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान फुलौत पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या-05 निवासी राम भज्जु साह के लगभग 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।