धमतरी: निगम के आश्वाशन के बाद भी नहीं बनी शहर की सड़के लोगो के साथ व्यापारी नाराज आइए जाने लोगो ने क्या कहा#jansamasya
सड़क में चलना बड़ी समस्या बन गया है जहां गड्ढे और धूल से लोगो को राहत नहीं है व्यापारियों के व्यापार में भी इसका बुरा असर पड़ रहा है आपको बता दें कि पिछले दिनों इसी समस्या को लेकर व्यापारी मेयर के पास पहुंचे थे किंतु अब तक इसका समाधान नहीं हुआ है जिससे लोगों में भारी नाराजगी भी है हालांकि मेयर रामू रोहरा जल्द ही इस सड़क की समस्या से राहत की बात कह रहे है