करोड़ों रुपए खर्च करके बना शामति बाईपास अब लाखों खर्च करके किया जा रहा है ठीक -
#solan # pwd #hp
Solan, Solan | Nov 4, 2024 करोड़ों रुपए खर्च करके बना शामति बाईपास अब लाखों खर्च करके किया जा रहा है ठीक - सोलन का शांति बाईपास शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है । बनने से लेकर अब तक इस सड़क मार्ग पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं ।अब एक बार फिर लाखों रुपए खर्च करके इसको यातायात के काबिल बनाया जा रहा है। लगभग 1 साल से दयनीय हालत में शामति बाईपास को अब लोक निर्माण विभाग ठीक करवा रहा है ।जिसके लिए कुमारहट्टी बाईपास की तरफ से इसको ठीक करने का टेंडर लगभग 23 लाख रुपए में आवंटित हुआ है। PWD एक्शन रवि भट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्ग को नवंबर महीने के अंत तक ठीक कर दिया जाएगा।