लागत बढ़ी, दरें घटीं: जशपुर बोरवेल्स रिग एसोसिएशन का एक दिवसीय कार्य बहिष्कार, बुधवार की दोपहर 12 बजे बढ़ती लागत और गिरती खनन दरों के विरोध में जशपुर बोरवेल्स रिग एसोसिएशन के आह्वान पर जिलेभर में एक दिवसीय बोर खनन बंद रखा गया। सभी बोरिंग गाड़ियां तपकरा स्थित हरिओम स्थल पर एकत्रित रहीं, जिससे खनन कार्य पूरी तरह ठप रहा। संघ ने बताया कि डीज़ल, मशीनरी और मजदूर