रहटगांव: झाडबीडा: चोरी की नीयत से खलिहान में घुसे आरोपी को मलिक ने देखा, थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
रहटगांव झाडविडा निवासी गौरव पगारे द्वारा आज 7 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि रात्रि 3:30 बजे आरोपी शुभम मर्सकोले निवासी डुमलाय थाना हंडिया मेरे खले में चोरी की नीयत से घुसा जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थाने में अपराध क्रमांक 328 / 25 धारा 331 (4)305( ए )62 के तहत मामला कायम किया गया