इगलास: इगलास, अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर ईंटों से भरा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पलटा
Iglas, Aligarh | Sep 15, 2025 इगलास। रविवार की देर रात अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर एक दुर्घटना हुई। ईंटों से भरा ट्रक पटरी पर ऊंची-नीची होने के कारण असंतुलित होकर पलट गया कौडीयागंज कस्बा से ट्रक राजस्थान के बयाना ईंट लेकर जा रहा था। सड़क पर असमानता होने के परिणामस्वरूप चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया हादसे में चालक दुर्गेश कुमार पुत्र राजवीर निवासी मानिकपुर, राजस्थान चुटैल हो गया