मौदहा: भिवानी कला में चोरी की सूचना पर पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
मुस्करा थाना क्षेत्र के खदरा डेरा मजरा भिवानी कला में एक चोरी की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घटना को संदिग्ध माना है। मुस्करा थाना प्रभारी ने बताया कि करन सिंह पुत्र खेम चंद्र राजपूत निवासी खदरा डेरा मजरा भिवानी कला थाना मुस्करा द्वारा सूचना दी गई थी कि रात करीब 11.30 बजे अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे व बक्से का ताला तोड़कर एक सोने की डंडी, एक मंगलसूत