भूपालसागर: भूपालसागर में यूरिया के लिए तरसते किसान, अन्नदाता की कसौटी पर सरकार फेल, तड़के से लगी लंबी कतारें
किसानों ने शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर कस्बे में यूरिया खाद की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। निजी खाद बीज विक्रेता की दुकान पर यूरिया आने की सूचना मिलते ही रात से ही किसान जुटने लगे। कड़ाके की ठंड में सुबह चार बजे से लंबी कतारें लग गईं। हालात यह रहे कि करीब पंद्रह सौ किसानों के सामने केवल पांच सौ बैग उपलब्ध हुए। पर्