बंडा: ग्राम भड़राना में कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव का आयोजन, ग्वाल बालों ने किया जमकर नृत्य
Banda, Sagar | Nov 5, 2025 प्रतिवर्ष अनुसार ग्राम भड़राना में कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव का आयोजन बुधवार को श्री कारस देव मंदिर परिसर में किया गया। सुबह कारस देव का पूजन किया गया। वहीं दोपहर तीन बजे से मेले का प्रभाव दिखाई दिया। ग्वाल बालों ने श्री कारस देव मंदिर में जमकर नृत्य किया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आस पास के क्षेत्र के गांव के लोग पहुंचे।