मगरलोड: मणिकंचन केंद्र में भीषण आग की वजह अज्ञात, मगर शॉर्ट सर्किट के साक्ष्य मिले, पुलिस की जांच जारी
मणिकंचन केंद्र में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी प्रारंभिक जांच में ऐसा खुलासा हो रहा है हालांकि पुलिस की जांच जारी है आपको बता दे कि गुरुवार को मगरलोड स्थित मणिकंचन केंद्र में अचानक भीषण आग लग गई थी जहां लाखों की मशीनें और रिक्शे वगैरह जल गए थे हालांकि वहां आग कैसे लगी थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया था पुलिस जांच में जुटी हुई थी