देेेवरिया: नगर पालिका परिषद देवरिया ने जलकर परिसर में विश्वकर्मा जयंती पर वाहनों की पूजा की
Deoria, Deoria | Sep 17, 2025 बुधवार को जहां पूरे देवरिया जिले में विश्वकर्मा पूजा की धूम रही तो वही नगर पालिका परिषद देवरिया ने बुधवार की दोपहर 12:00 बजे जलकर परिसर में गाड़ियों का पूजन किया। भगवान विश्वकर्मा की पूजा की,EO संजय नाथ तिवारी ने पूजन किया ।जहां हवन के बाद आरती हुई । इसके बाद भंडारे का व्यवस्था था। इस दौरान सभासद ,अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित थे।