सबलगढ़: बामसौली में पानी पीने जा रही भैंस की करंट लगने से मौत
सबलगढ़ की ग्राम पंचायत बामसौली के माजरा नंदापुरा गांव में एक भैंस की मौत ग्रामीण बोले भैंस की बिजली के करंट से हुई मौत बताया कि भैंस को पानी पिलाने ले जा रहे थे तभी रास्ते में बिजली के पोल के पास हरा चारा था।भैंस जैसे ही चारा खाने पहुंची, करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई यह घटना आज रविवार दोपहर 2 बजे घटी है