लालगंज: पल्थी बाजार में पूर्वांचल स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, जौनपुर के पहलवान निगम ने फाइनल कुश्ती जीतकर लहराया परचम
आजमगढ़ जनपद के पल्थी बाजार में रविवार को पूर्वांचल स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जौनपुर के पहलवान निगम ने फाइनल कुश्ती जीतकर अपना परचम लहराया। कुल 32 जोड़ी पहलवानों ने इसमें हिस्सा लिया। दंगल प्रतियोगिता में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, अयोध्या, मऊ व अन्य जिलों के पहलवानों ने दमखम दिखाया ।