कुशीनगर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात हुए विवाद के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 महिलाओं सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।