शाहजहांपुर: बीती रात मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया, डॉक्टरों पर बड़ी लापरवाही का लगाया आरोप
थाना कांट क्षेत्र के खुटरिया गांव का है। गांव की रहने वाली 30 वर्षीय किरन, जो दूसरी बार गर्भवती थीं, को शनिवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए 10 हजार रुपये तय कर लिए। रात में ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन उसके बाद महिला की हालत लगातार बिगड़ने लगी।