सोनभद्र जिले की जुगैल ग्राम पंचायत में पिछले दो दिनों से एक जंगली सियार का आतंक बना हुआ है। सियार ने गांव में 25 से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। इन हमलों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं, वहीं कई मवेशी भी सियार की चपेट में आए हैं।सियार के लगातार हमलों के कारण पूरे गांव में भय का माहौल है।