मरकच्चो: मरकच्चो प्रखण्ड में छठ महापर्व पर सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से डलिया वितरण किया गया
मरकच्चो प्रखण्ड में प्रत्येक वर्ष की भांति इसवर्ष के इस चार दिवसीय महाछठ पर्व के अवसर पर नहायखाय के दिन शनिवार को राष्ट्रीय जनतादल के कोडरमा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी क्षेत्र वासियों के शुभ चिन्तक सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से सैकड़ों छठ ब्रतीयों को साड़ी,सुप,और फल वगैरा समेत डलिया का पूरा पूरा सामग्री बितरण कियागया