मोहिउद्दीननगर: सुल्तानपुर में रामकथा: कथावाचिका ने कहा, राम कथा जड़ता से निकालकर मनुष्यता प्रदान करती है
सुल्तानपुर में सोमवार की शाम करीब 8: 02 बजे आयोजित राम कथा के दौरान कथा वाचिका किशोरी आशिता ने कहा कि राम कथा हमें जड़ता से निकालकर मनुष्यता प्रदान करती है। प्रेम हमारी दिशा बदलती है और भक्ति दशा बदल देती है।धर्म मात्र बौद्धिक उपलब्धि नहीं वह मनुष्य की स्वाभाविक आत्मा है।