डोभी: पीपरघट्टी प्रकाश ढाबा से खड़ी कंटेनर से 300 लीटर डीजल की चोरी
Dobhi, Gaya | Sep 14, 2025 डोभी थाना क्षेत्र के पीपरघटी के पास शनिवार के रात कंटेनर ट्रक से तीन सौ लीटर डीजल तेल की चोरी हो गया। इस दौरान कंटेनर के चालक उत्तरप्रदेश के विशुनपुर निवासी गौरव रविवार की दोपहर तीन बजे आवेदन दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी तहकीकात किया। घटना के संदर्भ में चालक ने बताया कि कंटेनर को प्रकाश ढाबा होटल के पास खड़ा करके गाड़ी में ही सो गया। लगभग चार बजे