शा.उ.मा.वि.गुडुआ के सामने चार पहिया वाहन की टक्कर से दोपहिया वाहन सवार छात्र घायल
सतना उंचेहरा मार्ग के मध्य शा.उ. माध्यमिक विद्यालय गुडुआ के सामने 4 पहिया वाहन की ठोकर से 2 पहिया वाहन सवार छात्र हुए घायल।घायल छात्रो को भरहटा गाव निवासी समाजिक कार्यकर्ता कमलेन्द्र पाल के द्वारा जिला अस्पताल सतना में कराया गया इलाज।बताया गया है कि छात्र परीक्षा देने के उपरांत वापस अपने घर जा रहे थे,इस दौरान हादसे का हुए शिकार।