बहराइच: इंदिरा नगर इलाके में पटाखों की बड़ी बोरी बाइक पर ले जाते समय हुआ विस्फोट, एक की मौत और एक घायल
दीपावली के दिन बहराइच में खुशी का त्योहार मातम में बदल गया। रिसिया थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर वार्ड में सोमवार को पटाखे से भरी बोरी में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।