टिहरी: भारी बारिश के कहर से हेंवल और सांग नदी ने बरपाया कहर, कई मकान बहे, लोग हुए प्रभावित
टिहरी जनपद में भारी बारिश के कर के चलते हेंवल नदी के उफान पर होने से तिमली सेरा में मकान नदी में बह गए हैं तो कई मकान नदी के खतरे की ज५ में आ गए हैं। वहीं जौनपुर विकासखंड के सांग नदी और उसके सहायक गदेरे उफान पर होने से सेरा गांव रगड़ गांव चिफल्डी,सौंदाण गांव में भारी नुकसान हुआ है। तो कई मकान पुलिय क्षतिग्रस्त हो गए हैं।