आष्टा: आष्टा में बाल संघ ने की पैदल यात्रा, बच्चों ने गोमाता को हलवापूरी खिलाया, साध्वीवर्या ने दी सेवा व संस्कार की शिक्षा
Ashta, Sehore | Sep 28, 2025 आज रविवार दोपहर 1:00 बजे आष्टा में जैन श्वेतांबर समाज के चातुर्मास के दौरान बालसंघ की पैदल यात्रा और गौ सेवा का आयोजन किया गया इस बाल संघ में 41 बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिन्होंने आकर्षक वेशभूषा में संघ पति की भूमिका निभाई।