बांसडीह: बांसडीह कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मोथा तूफान के कारण किसानों की बढ़ी परेशानी, फसलें हो रही हैं खराब
बांसडीह कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मोथा तूफान की वजह से लगातार किसानो की परेशानियां बढ़ती जा रही है ।हालात यह है कि जिस फसल की कटाई हो गई है वह अंकुरित होकर खराब हो रहे हैं ।तथा जी फसल की कटाई अभी होनी बाकी है वह खेत में खराब हो रहे हैं ।रविवार के दिन पीड़ित किसानों ने बताया कि धान अंकुरित होकर पूरी तरह से खराब हो रहे हैं।